
अफ़गानिस्तान के गृह मंत्रालय के अधिकारी ने हाल में मीडिया से कहा कि पिछले दो महीनों में अफगान पुलिस ने देश में कम से कम 700 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और 68 टन ड्रगों को जब्त किया। ड्रग सफाई गतिविधि में पुलिस कर्मियों ने कुछ ड्रग निर्माण स्थलों को नष्ट किया। ड्रग सफाई कार्यवाई अभी भी जारी है।
अफगान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इधर के सालों में अफगानिस्तान ड्रगों अपराधियों से परेशान होता रहा है। पिछले दो महीनों में पुलिस कर्मियों ने करीब रोज 1 टन के ड्रगों को जब्त किया है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के ड्रग और अपराध समस्या के कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार ड्रग व्यापार तालिबान समेत अफगानिस्तान के सरकार विरोधी सशस्त्र दलों का अहम आय स्रोत है, जिसने अफगान सरकार सहित क्षेत्र के अन्य देशों को सुरक्षा की चुनौती दी है।